पटना: कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड में डुमरांव पैलेस स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. आग लगने की खबर फैलते ही परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत पर आग पर काबू पाया.
पटना : रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू - फ्रेजर रोड
कोतवाली के एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. इस घटना में लाखों की क्षति हुई है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
आग
दरअसल, पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाकबंगला चौराहे के पास एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. बताया जाता है कि जिस रेस्टोरेंट में आग लगी, वहां होली मिलन समहारोह का आयोजन किया गया था. आग रेस्टोरेंट की किचन में लगी.
फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू
लोगों ने आग लगने की सूचना फौरन फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि इस अगलगी में लाखों की क्षति हुई है.