पटना: राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर के खटाल में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि जांच के बाद ही वास्तिवकता सामने आने की बात कही जा रही है.
पटना के रामकृष्णा नगर स्थित खटाल में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू - fire in patna
प्रथम दृष्टया इस घटना का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आने की बात कही जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रामकृष्णनगर स्थित खटाल के बगल में कबाड़ी खाना है. इसमें में आग लग गई और देखते ही देखते इसने भीषण रूप अख्तियार कर लिया. आग की चपेट मे आने से तीन मवेशी भी जल गये.
प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट
मौक पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बगल के गैराज और मकानों को खाली करा दिया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. प्रथम दृष्टया इस घटना का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आने की बात कही जा रही है.