बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पॉल्ट्री फॉर्म में आग लगने से कई मवेशी जले, लाखों का नुकसान - Cattle died due to fire in Patna Poultry Farm

राजधानी पटना स्थित पॉल्ट्री फॉर्म में आग लगने से 18 से 20 मवेशियों की मौत हो गई. गर्दनीबाग थाना अंतर्गत मकान के छत के उपर आग लगने से सभी मवेशियों की मौत हो गई. मालिक ने बताया कि इस आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में पॉल्ट्री फार्म में आग
पटना में पॉल्ट्री फार्म में आग

By

Published : Apr 8, 2023, 1:20 PM IST

पटना में पॉल्ट्री फार्म में आग

पटना:राजधानीपटना में पॉल्ट्री फॉर्म में आग(Fire In Poultry Farm Patna) लगने से कई मवेशी जलकर मर गए. गर्दनीबाग थाना इलाके के अलीनगर स्थित एक चार मंजिला मकान के उपर पॉल्ट्री फॉर्म के मवेशियों के रखे चारे में अचानक से आग लग गई. जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने दमकलकर्मियों को बुलाया तब जाकर फैले हुए आग पर काबू पाया गया. जबकि इस आग से फॉर्म के 20 मवेशियों के मरने की खबर है.

ये भी पढे़ं-Bhagalpur News: भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 8 घर जलकर खाक, 5 मवेशी की मौत

पॉल्ट्री फॉर्म में आग:गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलीनगर में चार मंजिला मकान के उपर बनाए गए पॉल्ट्री फॉर्म में मवेशी को रखा जाता था. अचानक से उन मवेशी के लिए रखे गए चारे में आग लग गई. उस समय छत पर कोई भी मौजूद नहीं था. इसी कारण आग काफी तेजी से फैल गयी और सभी मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने जब फॉर्म में आग देखा तभी पुलिस और दमकलकर्मियों को मौके पर बुलाया. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. पॉल्ट्री फॉर्म मालिक के मुताबिक कई मवेशियों के मरने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं: हालांकि घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस ने दमकल कर्मियों को बुलाया और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक इसी कारण से किसी भी लोग को कोई हताहत नहीं हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. जबकि पुलिस के मुताबिक आग लगने की घटना की जानकारी ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details