बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पूजा के दीपक से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - Fire in Pooja lamp in Patna

आग इतनी भयानक थी कि पूरा इलाका आग के धुंए से भर गया. वहीं, आग की वजह से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता और घंटों मशक्कत के बाद आग पर पूरा काबू पा लिया.

लाखों का माल जलकर खाक
पूजा के दीपक से लगी आग

By

Published : Feb 6, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 11:49 PM IST

पटना: मेहंदीगंज थानाक्ष्रेत्र में गुरुवार को एक मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि पूरा इलाका धुंए से भर गया. आग की वजह से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आगजनी के बाद जुटी भीड़

फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू
मिली जानकारी के अनुसार, इलाके के विजय शाह के मकान में पूजा के दीपक से आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग ने इतनी भयावह रूप अख्तियार कर लिया कि घरवालों के नियंत्रण से बाहर हो गया. आग पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया. धुंआ को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. तभी सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

पेश है रिपोर्ट

'लाखों का सामान जलकर राख'
घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर दुर्गा साव ने बताया कि पूजा करने के दौरान दीये से आग लगी. इसमें तो कोई हताहत नहीं हुआ. पर, लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सही समय पर फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

Last Updated : Feb 6, 2020, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details