बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से पटना यूनिवर्सिटी में लगी आग, जरूरी कागजात जले - पटना यूनिवर्सिटी कैम्पस

पटना यूनिवर्सिटी में बुधवार दोपहर को आग लग गई. आग हेड ऑफिस तक फैल गई है, जिससे कई जरूरी कागजात जल गए हैं. आग जिस ऑफिस में लगी उसमें एडमिशन से जुड़े पेपर रखे जाते हैं.

fire in patna university
पटना यूनिवर्सिटी में लगी आग

By

Published : Apr 29, 2021, 4:52 PM IST

पटना:राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में स्थित पटना यूनिवर्सिटी कैम्पस में बुधवार को आग लग गई. आग तेजी से फैली और तुरंत यूनिवर्सिटी के हेड ऑफिस तक पहुंच गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-पटना में आग से झुलसकर एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत

आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया. आग से कॉलेज के हेड ऑफिस में रखे कई जरूरी कागजात जल गए. आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौजूद हैं.

देखें वीडियो

मेन एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में लगी आग
"कैंपस में लगी आग काफी भीषण है. इसे बुझाने में काफी देर लग सकती है. इस ऑफिस में एडमिशन से जुड़े पेपर रखे जाते हैं. यह पटना विश्वविद्यालय का मेन एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक है. आग से अगर जरूरी कागजात को अधिक नुकसान हुआ होगा तो इससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होगी."- मनीष यादव, पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष, पीयू

पटना यूनिवर्सिटी में लगी आग से उठता धुआं.

यह भी पढ़ें-अगले महीने होनी है बेटी की शादी, आग में सारा सामान जलकर हो गया स्वाहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details