बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के अटल पथ के पार्किंग में लगी भीषण आग, धू-धूकर जलने लगी थाने की जब्त गाड़ी - Car started burning in Patna

Fire In Patna Parking Lot: पटना में अटल पथ के पार्किंग में लगी गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. जिसमें एक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. अग्निशमन सेवा ने कड़ी मशक्कत कर इस आग पर काबू पाया है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 9:03 PM IST

पटना पार्किंग में लगी आग

पटना:राजधानी पटना में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अटल पथ के पार्किंग में भीषण आग लग गई. इस आग में एक गाड़ी के जल कर राख होने की सूचना है. दमकलकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पाया. सोमवार को अटल पथ के पार्किंग में लगी जब्त की गई गाड़ी में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते पार्किंग में खड़ी करीब 12 में से एक कार आग की चपेट में आ गईं और धू-धू कर जल गई.

पटना पार्किंग में लगी आग:फिलहाल आग को काबू कर लिया गया है. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन सेवा को दी. मौके पर अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी करीब तीन से चार फायर इंजन की मदद से आग पर काबू पाया. आग इतनी जबरदस्त लगी है कि पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार दिख रहा है. बताया जाता है कि अटल पथ के पार्किंग में थाने में जब्त की गई गाड़ियों को रखी गई थी.जहां पर पार्किंग है उसके बगल में ही बिहार विधान पार्षद के सदस्यों का आवास भी है.

थाने की जब्त गाड़ी में भीषण आग:पार्किंग में रखे गाड़ियों को लेकर जो स्थिति बनी हुई है. निश्चित तौर पर पटना पुलिस के कार्यशाली पर यह सवाल उठता है कि आखिर किस परिस्थिति में थाने में जब्त गाड़ियों को सड़क के किनारे के पार्किंग में रखा जाता है. पार्किंग में किस तरह से थाने की जब्त गाड़ियां में आग लग जाती है. यह भी एक सवाल है. फिलहाल इसको लेकर मौके पर मौजूद अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार करते नजर आए. लेकिन जिस तरह से थाने में जब्त गाड़ियों को राजधानी पटना के विभिन्न पार्किंग में या अन्य खाली जगह में रखा जाता है. यह भी एक जांच का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details