पटना: दीपावली की रात कई घरों में खुशियां लेकर आई लेकिन कुछ जगहों पर पटाखेबाजी ने बड़ा नुकसान पहुंचाया. ताजा मामला गोविंद मित्रा रोड स्थित लक्ष्मी मार्केट का है जहां देर रात दवा की कई दुकानों में आग लग गई.
आग इतनी भयावह थी कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी बहुत मेहनत की.
पटना: दवा की कई दुकानों में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक - Deepawali fire
गोविंद मित्रा रोड स्थित लक्ष्मी मार्केट का है जहां देर रात दवा की कई दुकानों में आग लग गई.
आग बुझाता दमकल कर्मी
लक्ष्मी मार्केट के आस पास महिमा पैलेस और बलदेव पैलेस के लोगों की तत्परता से भारी जान माल की क्षति को रोका गया. नहीं तो स्थिति और ज्यादा भयावह होती. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.