बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गैरेज में आग लगने से दर्जनों वाहन स्वाहा, लाखों के नुकसान का अनुमान - शॉट शर्किट से आग

आग की सूचना पर वाहन मालिक घटनास्थल पर पहुंच गए. अगलगी की घटना में महंगी गाड़ियां जलकर खाक हो गई. जिससे वाहन मालिकों में काफी आक्रोश था.

गैरेज में लगी आग

By

Published : Aug 3, 2019, 2:19 PM IST

पटना: राजधानी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक गैरेज में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में आकर एक दर्जन से अधिक वाहन जलकर राख हो गए. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हादसे की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि इसे बुझाने में दमकल कर्मियों को घंटों लग गए. इस भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.

शॉट शर्किट से आग लगने की आशंका
दरअसल मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के गौरहट्टा स्तिथ सन्नी गैराज का है. गैरेज मालिक ने कहा कि आग की चपेट में आने से दर्जनों से अधिक वाहन जलकर राख हो गए. आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू नहीं पा सका, आग शॉट शर्किट से लगी है.

गैरेज में भीषण आग

वाहन मालिकों में आक्रोश
आग की सूचना पर वाहन मालिक घटनास्थल पर पहुंच गए. अगलगी की घटना में महंगी गाड़ियां जलकर खाक हो गई. जिससे वाहन मालिकों में काफी आक्रोश था. स्थानीय लोगों की मानें तो अचानक कुछ जलने की महक आई, जिसके बाद वे लोग अपने घर के किचन की ओर भागे. लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि आगलगी के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग काफी भयानक थी. इसे बुझाने में दमकल कर्मियों को भी काफी वक्त लगा. फिलहाल गैरेज मालिक से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details