पटना: राजधानी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक गैरेज में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में आकर एक दर्जन से अधिक वाहन जलकर राख हो गए. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हादसे की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि इसे बुझाने में दमकल कर्मियों को घंटों लग गए. इस भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.
शॉट शर्किट से आग लगने की आशंका
दरअसल मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के गौरहट्टा स्तिथ सन्नी गैराज का है. गैरेज मालिक ने कहा कि आग की चपेट में आने से दर्जनों से अधिक वाहन जलकर राख हो गए. आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू नहीं पा सका, आग शॉट शर्किट से लगी है.