पटना: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग में अचानक आग लग गई. घटना के वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, धुआं उठता देख मरीजों के बीच कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया.
पटना: PMCH के पैथोलॉजी विभाग में शार्ट सर्किट से लगी आग
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल के एसी में शार्ट सर्किट से आग लगी है. हालांकि दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
सूचना के बाद पीएमसीएच स्थित दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. अगलगी से कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि पैथोलॉजी में लगी आग से कई उपकरण जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि इस पैथोलॉजी में ब्लड के नमूने संग्रह किये जाते थे.
शार्ट सर्किट से लगी आग
घटना की जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल के एसी में शार्ट सर्किट से आग लगी है. हालांकि दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.