पटना: राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां चलती कार में अचानक आग लग गई. आग लगते ही कार सवार सभी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
पटना: चलती कार में लगी आग, चालक और उसके बच्चों ने कूदकर बचाई जान
इंटर काउंसिल के सामने चलती कार में अचानक आग लग गई और वाहन से धू-धू कर आग की लपटें उठने लगी. वहीं, इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है.
अचानक कार से उठने लगी आग की लपटें
गाड़ी चला रहे युवक पीयूष रंजन ने बताया कि वे जमशेदपुर के रहने वाले हैं और कार भी जमशेदपुर का ही है. उन्होंने बताया कि एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पटना आए थे और कंकड़बाग में शादी अटेंड करने के बाद ठहरने के लिए राजवंशी नगर जा रहे थे. इसी दौरान बुद्धा मार्ग पर इंटर काउंसिल के पास कार में अचानक आग लग गई और लपटें उठने लगी. इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को कार से बाहर निकाला.
किसी की हताहत होने की खबर नहीं
कार में सवार महिला सौम्या और रंजना ने बताया कि उन्हें कुछ समझ में नहीं आया कि आग कैसे लगी. उन्होंने बताया कि अचानक कार में जलने की स्मेल आने लगी, जिसके बाद कार के आगे की हिस्से में आग की लपटें नजर आ रही थी, जो थोड़ी ही देर में फैलने लगी. वहीं, इस घटना में अभी तक किसी की हताहत होने की खबर नहीं है.