पटना: राजधानी के बहादुरपुर थाना इलाके के बाजार में आग लगने से दर्जनों दुकान जल कर राख हो गईं. इस घटना में तकरीबन 50 लाख से ज्यादा के नुकसान का आकलन लगाया गया है. हालांकि आग की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कड़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
फलमंडी में लगी आग
बताया गया है कि बाजार समिति के पास कूड़े के ढेर में अचानक धुआं उठने लगा. जिसके बाद देखते ही देखते वहां आग ने विकराल रुप ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते दर्जनों फल की दुकानें उसमें जलकर राख हो गईं.
फलमंडी में उठतीं आग की लपटें और धुआं नौबतपुर में किसान का घर जलकर राख
वहीं पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के सोहरा में एक किसान के घर में देर रात आग लग गई. जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया गया कि पीड़ित देर रात अपने खेत के पास सोने चला गया था. सुबह जब वापस लौटा तो आग से घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था.
पटना में कई जगह लगी आग
ऐसी ही एक घटना दानापुर के सगुना के पास हुई. जहां सुबह आग लगने का मामला सामने आया. यहां गांधी मूर्ति एक के पास दो दुकानों और एक झोपड़ी में आग लग गई. जिसमें हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ. इधर बिहटा के आइआइटी पटना के पास शॉटसर्किट से आग लग गई. वहीं दोपहर करीब तीन बजे मीठापुर कृषि फर्म में आग लग गई. बड़ी बात ये रही कि पानी की व्यवस्था होने के कारण बड़ी घटना नहीं हुई.