पटना: राजधानी में रविवार देर रात बेली रोड के कलिकेत नगर टर्निंग प्वाइंट पर स्थित महाराजा गार्डन उत्सव हॉल (Fire In Maharaja Garden Utsav Hall) में आतिशबाजी के दौरान आग लग गई. देखते ही देखते पूरा मैरिज गार्डन जलकर खाक हो गया. आग लगने की घटना के 15 मिनट के अंदर मौके पर दमकल की टीम पहुंची. जिसके बाद घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और मौके पर रूपसपुर थाना की पुलिस बल भी मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें:बांका में खाना बनाने के दौरान हादसा, तीन घर जलकर राख
महाराजा गार्डन में आग की लपटें कई मीटर ऊंची उठ रही थी. ऐसे में आसपास के अपार्टमेंट्स में दहशत का माहौल हो गया. मैरिज हॉल में फायर सेफ्टी सिस्टम मौजूद नहीं होने की वजह से दमकल की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिससे आग बुझाने में समय भी लगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की पूरी घटना जयमाल के समय आतिशबाजी से हुई है. आतिशबाजी की चिंगारियां सबसे पहले मैरिज गार्डन के ऊपरी सेट पर गिरी, जिसके बाद वहां आग लगी और धीरे-धीरे आग काफी तेजी से फैल गई. शादी समारोह में मौजूद दूल्हा दुल्हन समेत सभी लोगों ने सड़क की ओर भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.