पटनाः सूबे के विधान परिषद उप सभागार में अचानक आग लग गई. इसकी सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई, दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. आग लगने को लेकर कुछ देर के लिए विधान परिषद में अफरा-तफरी मच गई.
आग पर पाया गया काबू
ये आग परिषद के उप सभागार के पहले तल्ले पर कंप्युटर रुम में लगी थी. कमरा नंबर 10 में धुआं उठते देख एक महिला कर्मचारी घबरा गई और उसने तुरंत गॉर्ड को जानकारी दी. गॉर्ड ने जब दरवाजा खोला तो पता चला कि शॉट सर्किट से आग लगी है. मौके पर तुरंत फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में विभाग के 4 कंप्यूटर जल गए हैं.
आग की जानकारी देते संवाददाता विभागीये कार्यशैली पर सवाल
सूत्रों के अनुसार परिषद के उप सभापति ने बिजली विभाग के कई अधिकारियों को तलब किया है. आज ही उनके साथ बैठक की जाएगी. लेकिन जिस तरह विधान परिषद के उप सभागार में घटना हुई है, निश्चित तौर पर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है.
मामले की हो रही जांच
आपको बता दें कि कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रम इस सभागार में होते हैं. जिसमें कि बिहार विधान परिषद के सदस्य उपस्थित होते हैं. यहां तक कि मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल भी वहां मौजूद होते हैं. ऐसे में अगर इस भवन के मेंटेनेंस में कहीं कोई त्रुटि होती है तो इस हालत में विभागीय अधिकारी की जवाबदेही तो बनती है. निश्चित तौर पर बैठक के बाद विभागीय कर्मचारी की लापरवाही भी उजागर हो सकती है और ऐसा माना जा रहा है कि उस पर कार्रवाई भी हो सकती है.