पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना अंतर्गत कालिदास रंगालय (थिएटर) में आग लगने की खबर है. हालांकि आगलगी की इस घटना में किसी प्रकार के नुकसान की बातें सामने नहीं आई है. थिएटर में मौजूद कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया है.
पढ़े:पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा? मुस्कुराकर बोले CM नीतीश- हां बढ़ गया है, कम होगा तो अच्छा लगेगा
थिएटर में लगी आग
बता दें कि मंगलवार को कालिदास थियेटर में सम्मान समारोह चल रहा था. इस मौके पर सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के साथ पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, अब्दुल बारी सिद्धकी भी उपस्थित थे. इस बीच थिएटर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद वहां पर आपाधापी की स्थिति बन गई. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आग कैसे लगी और इसके पीछे क्या वजह है.
जांच में जुटे अधिकारी
वहीं, इस घटना की सूचाना दमकल विभाग को भी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की जांच हो रही है जल्द पता चल जाएगा कि आखिर आग लगने के पीछे क्या वजह रही है.