बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचीं कई छात्राएं - fire in girls hostel patna

आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर बने रिसेप्शन के एसी में शार्ट सर्किट से आग लगी थी.

गर्ल्स हॉस्टल से बाहर निकलती आग की लपटें

By

Published : Jun 27, 2019, 6:22 PM IST

पटना:राजधानी के पीरबहोर थाना इलाके के एक गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई. आग के लपटें इतनी तेज थी, कि हॉस्टल के आसपास के भवनों में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने हॉस्टल की छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

पूरा मामला पीरबहोर के विकना पहाड़ी मोड़ के पास का है. आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन कयास लगाए गये हैं कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर बने रिसेप्शन के एसी में शार्ट सर्किट हो गया. जिसके बाद आग ने विशाल रूप ले लिया. इस घटना में हॉल में लगे पंखे फर्नीचर घड़ी सहित कई सामान जलकर खाक हो गए.

गर्ल्स हॉस्टल से बाहर निकलती आग की लपटें

शॉर्ट सर्किट से आग की संभावना

हालांकि आग लगने के कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग बुझा दी गई. बता दें दमकल की गाड़ी के साथ टाउन डीएसपी और पीर बोहर के थाना प्रभारी भी मौजूद थे. इस दौरान लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details