रामगढ़/पटना: झारखंड में एक सड़क दुर्घटना (Jharkhand Road Accident) में बिहार के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गई. घटना रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना (Rajrappa Police Station) क्षेत्र में मुरबंदा लारी के पास का है. यहां एक बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. बुधवार को हुई इस भीषण टक्कर में बस कार पर चढ़ गई. इसके बाद दोनों वाहनों से आग की लपटें उठनें लगी.
यह भी पढ़ें -झारखंड में सड़क हादसे में बिहार के 3 युवकों की मौत, 2 की हालत नाजुक
इस हादसे में कई लोग वाहनों में फंस गए. आशंका जताई जा रही है कि कार में 5 लोग सवार थे, जो जिंदा जल गए. सभी बिहार के पटना जिले के कंकड़बाग के रहने वाले थे. घटना की सूचना पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. इधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हादसे को लेकर संवेदना जताई है.
खबर के मुताबिक, आज सुबह (15 सितंबर) महाराजा बस धनबाद से रामगढ़ जा रही थी जबकि कार रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी. तभी रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी के निकट दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई. हादसे के बाद जहां बस सवार यात्रियों को आनन फानन में बाहर निकाला गया. वहीं, कार में सवार लोगों को निकलने तक का मौका नहीं मिला. इस बीच दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से सभी की जलने से मौत हो गई.