पटना: शुक्रवार को बाढ़ अनुमण्डल के पंडारक थानाक्षेत्र के पंडारक पूर्वी पंचायत बिंद टोली में अचानक भीषण आग लग गई. जिसमें एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पटना: बिंद टोली में लगी भीषण आग, एक दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख - पंडारक थानाक्षेत्र
बाढ़ अनुमण्डल के बिंद टोली में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. जिसके बाद दर्जनों लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश
सूचना मिलते ही दमकल भी आ गई. लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था. इस घटना ने दर्जनों लोगों को खुले आसमान के नीचे रहने को विवश कर दिया है. हालांकि प्रशासन ने सरकारी नियमानुसार मदद करने की बात कही गई है.
इंदिरा आवास का नहीं मिला लाभ
बता दें बिंद टोली और दलित बस्ती में प्रतिवर्ष अगलगी की घटनाएं होती हैं. क्योंकि आज भी इन्हें इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है और ये आबादी फुस की छानी के नीचे ही वर्षों से जीवन गुजारने को विवश है. इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.