पटना: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के टेलीग्राफ कॉलोनी स्थित बाइक सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गई. इस आगजनी में कई बाइक जलकर राख हो गए और देखते ही देखते पूरे अपार्टमेंट में अफरातफरी मच गई. हालांकि दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
घटना टेलीग्राफ कॉलोनी के अतुल गुलजार अपार्टमेंट की है. यहां टीवीएस सर्विस सेंटर में अचानक आग लगने से रिपेयरिंग के लिए रखी बाइक जलकर राख हो गई. आग लगने की वजह अब तक मालूम नहीं चल सका है.
पटना: सर्विस सेंटर में आग लगने से कई बाइक जलकर खाक, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू - police
अचानक सर्विस सेंटर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते भीषण आग लग गई. लोगों ने एहतियात बरतते हुए अपार्टमेंट की बिजली बंद कर दी.
आग बुझाते अग्निश्मन कर्मचारी
स्थानीय लोगों ने दिखाई बहादुरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक सर्विस सेंटर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते भीषण आग लग गई. उन्होंने एहतियात बरतते हुए अपार्टमेंट की बिजली बंद कर दी. साथ ही अग्निश्मन विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची. अग्निश्मन विभाग के जवानों ने आग पर काबू पाया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह अभी तक मालूम नहीं चल सका है. पुलिस पड़ताल कर रही है.