बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Patna: ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से अपार्टमेंट में लगी आग, एक कार जलकर राख

पटना में ट्रांसफार्मर से शार्ट सर्किट के कारण अपार्टमेंट में आग (Fire in apartment due to short circuit ) लग गई. आग इतनी भयावह थी कि बेसमेंट में रखे वाहनों में आग पकड़ गई. इससे एक कार जलकर राख हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 5:10 PM IST

पटना में अपार्टमेंट में लगी आग

पटना: बिहार में गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. गर्मी के मौसम में तेज गर्म हवाएं भी चलती है. इस कारण आग लगने की घटना में वृद्धि हो जाती है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के आकाशवाणी रोड में स्थित लक्ष्मी साई अपार्टमेंट के बगल में लगे ट्रांसफार्मर में आग लगी और इतनी बढ़ गई कि अपार्टमेंट के अंदर फ्लैट नंबर 204 में भी आग लग (Fire broke out in apartment in Patna ) गई. इसके बाद लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए.

ये भी पढ़ेंःFire In Patna: ट्रांसपोर्ट बिल्डिंग में लगी भीषण आग, धू-धूकर जला गोदाम.. 2 करोड़ का नुकसान

आग से कार जलकर राखः ट्रांसफार्मर के बगल में लगा चार चक्का वाहन भी जलकर राख हो गया. बता दें कि राजीव नगर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी रोड स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट के बगल में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पूरी तरीके से आग पर काबू पा लिया. वहीं राजीव नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू: वहां मौजूद फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद हम लोग वहां पहुंचे हैं. आग बुझाने के लिए लगभग 5 से 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. वहीं अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ममता सिन्हा जिनकी गाड़ी जल गई उन्होंने बताया कि आग काफी भयावह थी. आग देखकर हम लोग काफी डर गए थे. हालांकि सभी लोग भागकर अपार्टमेंट से बाहर आ गए थे, लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है.

"आग काफी भयावह थी.आग देखकर हम लोग काफी डर गए थे. काफी देर तक आग लगी रही. इसमें मेरी एक गाड़ी भी जल गई. सभी लोग भागकर अपार्टमेंट से बाहर आ गए थे, लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है" -ममता सिन्हा, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details