पटना: राजधानी के दानापुर स्थित पेट्रोल पंप पर टैंकर में भीषण आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. वहीं, पेट्रोल टैंकर पर लगी आग के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
पटना: पेट्रोल पंप पर टैंकर में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल - पेट्रोल टैंकर पर लगी आग
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरते समय टैंकर में आग लग गई. थोड़ी ही देर में टैंकर की लपटे तेजी से बढ़ने लगी. वहीं, पूरे इलाके में धुंआ फैल गया.
राजधानी के दानापुर-नेहरू पथ के आरपीएस मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरते टैंकर में आचानक भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. अचानक आग लगने से पेट्रोल पंप के पास अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है.
ड्राइवर ने दिखाई होशियारी
आग लगने के तुरंत बाद ड्राइवर ने टैंकर को सूझबूझ दिखाते हुए पेट्रोल पंप से बाहर निकाल लिया. वहीं, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास कर रही है. इस आगलगी में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.