बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीपावली के लिए अग्निशमन विभाग तैयार, 'मिस्ड कॉल' टेक्नोलॉजी से लैस है छोटी अग्निशमन गाड़ियां - आग बुझाने का काम

इस पावन पर्व में किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने 3 बड़ी अग्निशमन गाड़ियों को अभी से ही तैयार रहने के आदेश जारी कर दिया गया है. इस बाबत अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सचिवालय में पहले से दो अग्निशमन की गाड़ियां मौजूद हैं. राजधानी के संकरी गलियों में किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 3 छोटी गाड़ियों को तैनात किया गया है.

आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग तैयार

By

Published : Oct 17, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 4:32 PM IST

पटना:भारत त्योहारों का देश है. यहां बदलते मौसम के साथ सालों भर त्योहारों का माहौल बदलता रहता है. दुर्गा पूजा समाप्त होने के बाद देश के लोग अब आने वाले पावन पर्व दीपों का त्योहार दीपावली के स्वागत में जुट गए है. ऐसे में राजघानी पटना में फायर बिग्रेड की टीम किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुरी तरह से तैयारी में जुट गई है. इस मामले पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिवाली हो या अन्य दिन बिहार अग्निशमन विभाग हमेशा लोगों की सहायता के लिए सदैव तैयार रहती है.

छोटी अग्निशमन गाड़ियां

'किसी भी अप्रिय घटना से निपटने को तैयार'
अग्निशमन विभाग के अधिकारी सत्यदेव सिंह का कहना है कि रोशनी के इस त्योहार में विभाग किसी भी अप्रिय घटना से निपटने को तैयार है. उन्होंने बताया कि राजघानी में कुछ 'हॉट पॉइंट' को चिन्हित किया गया है. वहां पर 'मिस्ड टेक्नोलॉजी ' की छोटी अग्निशमन गाड़ियां मौजूद रहेगी. इन गाड़ियों पर मौजूद कर्मीयों को किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के गुर सिखाए गए हैं.

राजधानी में आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग तैयार

'मिस्ड कॉल' टेक्नोलॉजी से लैस है छोटी अग्निशमन गाड़ियां
इस पावन पर्व में किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने 3 बड़ी अग्निशमन गाड़ियों को अभी से ही तैयार रहने के आदेश जारी कर दिया गया है. इस बाबत अग्निशमन विभाग के अधिकारी सत्यदेव सिंह ने बताया कि सचिवालय में पहले से दो अग्निशमन की गाड़ियां मौजूद हैं. राजधानी के संकरी गलियों में किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 3 छोटी गाड़ियों को तैनात किया गया है. जिसमें जिसमें हर समय 300 लीटर पानी मौजूद रहता है. उन्होंने कहा कि इन मिस्ड टेक्नोलॉजी से लैस गाड़ियों मे तैनात कर्मी किसी भी गली में घुसकर आग बुझाने का काम करेंगी. इसके लिए इन्हें विशेष रूप से ट्रेंड किया गया है.

Last Updated : Oct 17, 2019, 4:32 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details