बिहार

bihar

हवन कुंड में नारियल फटने से उठी चिंगारी, पंडाल में लगी आग, मची भगदड़

By

Published : Oct 31, 2021, 5:34 PM IST

बिहटा में सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का समापन रविवार को होना था. इसी बीच हवन कुंड में अचानक आग लग गई. आग से अफरा तफरी मची, लेकिन हादसे में किसे के हताहत की जानकारी नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

patna
patna

पटनाःराजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में यज्ञ के दौरान पूजा पंडाल में आग(Fire Crack in Puja Pandal) लग गई. आग से अचानक अफरातफरी मच गई. रविवार दोपहर में हुए इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं है. स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की ओर से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक पूजा पंडाल काफी हद तक बर्बाद हो चुका था.

इन्हें भी पढ़ें- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने NHAI की योजनाओं की समीक्षा की, कहा- भूमि अधिग्रहण में लाएं तेजी

मिली जानकारी के अनुसार पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के विष्णपुरा बगीचा में सात दिवसीय यज्ञ चल रहा था. इसी बीच हवनकुंड में नारियल बलास्ट हो गया. इसके बाद वहां अचानक अफरा-तफरी मच गई. आयोजकों ने तत्परता दिखाते हुए यज्ञ स्थल को खाली कर दिया. यज्ञ स्थल पर लगी आग से पंडाल धू-धू कर जलने लगा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं अगनिश्मन विभाग की कई गाड़िया मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक पंडाल को काफी नुकसान पहुंच चुका था.

देखें वीडियो..

लोगों ने बताया कि आग की चिंगारी को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी आधा घंटा के बाद पहुंची और फिर दमकल ने आग को पूरी तरह से शांत किया गया. वहीं यज्ञ स्थल जल जाने की वजह से यज्ञ का कार्य बाधित हो गया. यज्ञ के दौरान आग को लेकर कई तरह की चर्चा भी हो रही है. आखिर यह किस वजह से हुआ, पूचन में या हवन में क्या कमी रह गई की यज्ञ स्थल के दौरान कैसे यह हादसा हुआ.

इन्हें भी पढ़ें- अवैध कब्जा को रोकने गई प्रशासनिक टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, एक अधिकारी सहित 4 जवान जख्मी


वहीं पूजा पर बैठे मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सात दिवसीय चतुर्मास श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का समापन था, इसी दौरान यज्ञ स्थल हवनकुंड में नारियल फट गया. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है सभी लोग सुरक्षित हैं.


नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details