पटनाःराजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में यज्ञ के दौरान पूजा पंडाल में आग(Fire Crack in Puja Pandal) लग गई. आग से अचानक अफरातफरी मच गई. रविवार दोपहर में हुए इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं है. स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की ओर से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक पूजा पंडाल काफी हद तक बर्बाद हो चुका था.
इन्हें भी पढ़ें- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने NHAI की योजनाओं की समीक्षा की, कहा- भूमि अधिग्रहण में लाएं तेजी
मिली जानकारी के अनुसार पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के विष्णपुरा बगीचा में सात दिवसीय यज्ञ चल रहा था. इसी बीच हवनकुंड में नारियल बलास्ट हो गया. इसके बाद वहां अचानक अफरा-तफरी मच गई. आयोजकों ने तत्परता दिखाते हुए यज्ञ स्थल को खाली कर दिया. यज्ञ स्थल पर लगी आग से पंडाल धू-धू कर जलने लगा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं अगनिश्मन विभाग की कई गाड़िया मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक पंडाल को काफी नुकसान पहुंच चुका था.