पटना:एम्स पटना में शुक्रवार को कोरोना के 5 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 16 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में हो रहा है.
नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एम्स में मधुबनी के शुभंकरपुर निवासी 47 साल के किशोर कुमार झा, पटना के राजीव नगर थाना के केसरी नगर निवासी 54 साल की संध्या सिंह, गोपालगंज टाउन निवासी 72 वर्षीया कलावति गुप्ता, खगड़िया के दीना चकला निवासी 72 साल के उमेश प्रसाद सिंह और पूर्णिया के अहिलगांव सुरसौनी निवासी 75 वर्षीय सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की मौत कोरोना से हो गई.