बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोतवाली थाने में लगी भीषण आग, सिपाहियों का जला बैरक - कोतवाली थाने में लगी भीषण आग

राजधानी में तारामंडल के पास स्थित कोतवाली थाने में आग लग गई. आग लगने के कारण कोतवाली थाने का ऊपरी मंजिल जलकर खाक हो गया है. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.

कोतवाली थाना में लगी आग

By

Published : Nov 14, 2019, 8:43 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 9:53 AM IST

पटना: राजधानी के कोतवाली थाने में आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़िया मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

आग लगने के हाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मी अपनी जान और सामान बचाने की जुगत में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार थाने के हाजत में मौजूद कैदियों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में हाजत में बंद कैदियों को थाने के दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया.

मामले की जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

कई फाईलें जलकर राख
बता दें कि तारामंडल के पास स्थित कोतवाली थाने में आग लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक आग बैरक में लगी है. आग लगने के कारण कोतवाली थाने का ऊपरी मंजिल जलकर खाक हो गया है. मालखाने में रखी कई फाइलें भी जल गईं. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Last Updated : Nov 14, 2019, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details