पटना: राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रोड नंबर-29 की स्लम बस्ती में अचानक आग लग गई. इस अगलगी के कारण वहां की झोपड़ियों में रखे पांच सिलेंडर एक के बाद एक ब्लास्ट हो गए. इस हादसे में एक शख्स की मौत हुई है.
पटना: आग लगने के बाद यूं ब्लास्ट होने लगे सिलेंडर, एक की मौत - सिलेंडर ब्लास्ट
देखते ही देखते इस आग की चपेट में दर्जनों झोपड़ियां जल गईं. वहीं, इस अगलगी में लाखों का सामान और नकद जलकर राख हो गया.
झोपड़ियों में लगी आग
जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण बस्ती में आग लगी और देखते ही देखते इस आग की चपेट में आकर दर्जनों झोपड़िया जल गई. वहीं, इस अगलगी में लाखों के सामान और नकद जलकर राख हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पांच दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने इस भीषण आग पर काबू पाया. वहीं, इस घटना में सुबोध कुमार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
- गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के स्लम एरिया में लगी आग
- शॉर्ट सर्किट से लगी आग
- अगलगी के कारण झोपड़ियों में रखे 5 सिलेंडर में ब्लास्ट
- आग की चपेट में लगभग 50-60 झोपड़ियां
- लाखों का सामान जलकर राख
- हादसे में एक की मौत
- मृतक का नाम सुबोध कुमार बताया जा रहा है