पटनाः पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी थाना में जय श्री भारत गैस एजेंसी के ऑफिस और गोदाम में आग लग गयी. बीती रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने यह आग लगाई. अगलगी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
पूरा मामला सिंगोड़ी थाना अंतर्गत चंढोस गांव का है. हादसे में ऑफिस गोदाम में रखे फ्रिज, गोदरेज, कम्प्यूटर, 4 लैपटॉप, 1 फ्रीजर और सभी उपभोक्ताओं के कागजात जल कर बर्बाद हो गए. गैस गोदाम में आग की तेज लपटें देख ग्रामीणों ने अग्निशमन को सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.
कई गैस सिलेंडर बलास्ट
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से गोदाम में रखे कई गैस सिलेंडर बलास्ट कर गए. गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से ऑफिस और गोदाम की दीवार और छत पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. गनीमत इस बात की रही कि बगल के गैस गोदाम में आग नहीं फैली. घटना में पीड़ित वितरक सह मालिक अंजनी कुमार सिंह का आरोप है कि ऑफिस और गोदाम में अज्ञात लोगों ने जान बूझकर कर आग लगाई.