पटना: कदमकुआं थाना क्षेत्र के चुड़ी मार्केट के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में आग लग गई. आग लगने से बैंक में अफरातफरी मच गई. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. इस घटना में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह बैंक खुला ही था और कर्मचारी सहित ग्राहक बैंक पहुंच ही रहे थे. इसी दौरान बैंक की बिल्डिंग की सीढ़ी पर लगे बिजली की तार में अचानक से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कतें आ रही थी.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट दरअसल, बैंक की बिल्डिंग से निकलने का मात्र एक ही रास्ता था और उसी सीढ़ी के रास्ते पर आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था. आग की घटना के बाद बैंक में मौजूद ग्राहक और कर्मचारी कार्यालय के शीशे को तोड़ कर जैसे-तैसे बाहर निकल कर भागने लगें.
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस बिल्डिंग में जाने का मात्र एक ही रास्ता है और उसी रास्ते में आग लग गई थी. किसी तरह से बाहर निकलकर उन लोगों ने अपनी जान बचाई. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी दमकल की टीम को दी. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.