पटनाः राजधानी के मीठापुर सब्जी मंडी के एक गोदाम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गोदाम के उपर के माले पर रह रहे लोगों ने स्थानीय प्रशासन और दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
पटनाः बंद गोदाम में लगी आग, सब्जी और पैसे जलकर हुए राख - फायर ब्रिगेड
सब्जी मंडी की एक गोदाम बंद पड़ी थी. आज सुबह अचानक बंद गोदाम में आग लग गई. जिसमें देखते-देखते गोदाम के अंदर रखी सब्जी और बही खातों के साथ गल्ले में रखे रूपए भी जलकर राख हो गए.
रुपये जलकर राख
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी का एक गोदाम बंद पड़ा था. आज सुबह अचानक बंद गोदाम में आग लग गई. जिसमें देखते ही देखते गोदाम के अंदर रखी सब्जी और बही खातों के साथ गल्ले में रखे रुपये भी जलकर राख हो गए.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
प्रत्यक्षदर्शी आलोक कुमार ने बताया कि वे गोदाम के ऊपर वाले माले पर रहते हैं. सुबह अचानक उनलोगों ने मकान के नीचे स्थित सब्जी गोदाम में आग की लपटें उठते देखी. जिसके बाद उनलोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. आज का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है.