पटना:दीदारगंज थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट इलाके में एक घर में अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. इस हादसे में पूरा घर झूलस गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड टीम को को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं, इस घटना के वक्त इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
पटना: गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - पटना न्यूज
पटना में एक घर में रोटी बनाने के दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया. इस घटना में घर में रखे सारे रुपये और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
रोटी बनाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक घर में रोटी बनाने के दौरान ये हादसा हुआ. इस हादसे में घर पूरी तरह से झूलस गया और घर में रखे सारे रुपये और लाखों के सामान जलकर खाक हो गए. वहीं, आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर बिग्रेड की टीम को इसकी सूचना दी.
बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने लोगों की मदद से आग पर किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस आग में घर सहित उसमें रखे सभी समाना जलकर खाक हो गए.