पटना (पटनासिटी):राजधानी पटना से सटेफतुहा में दुकान में आग लग गयी ( Fire Broke Out In Shop In Fatuha ). थाना क्षेत्र के मछरियामा बाजार में अहले सुबह दो ज्वेलर्स दुकान में आग लग ( Fire In Jewelers Shop ) गई. धुआं की लपट और भीषण आग को देख स्थानीय लोग एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास में जुटे, लेकिन आग का विकराल रूप देख लोगों ने फायरब्रिगेड और स्थानीय थाने को इस घटना की जानकारी दिया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:सोनपुर रेल मंडल के DRM ऑफिसर्स क्लब में आग, लाखों का सामान जलकर खाक
यह आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बिती रात बारात में पटाखे छूट रहे थे. पटाखा की चिंगारी या शॉट शर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों की खबर पर फायरबिग्रेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.