बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फतुहा में दो ज्वेलर्स दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - ज्वेलर्स दुकान में आग

पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में दो ज्वेलर्स दुकान में आग लग गयी ( Fire In Two Jewelers Shop ). स्थानीय लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

फतुहा में दुकान में लगी आग
फतुहा में दुकान में लगी आग

By

Published : Dec 14, 2021, 1:15 PM IST

पटना (पटनासिटी):राजधानी पटना से सटेफतुहा में दुकान में आग लग गयी ( Fire Broke Out In Shop In Fatuha ). थाना क्षेत्र के मछरियामा बाजार में अहले सुबह दो ज्वेलर्स दुकान में आग लग ( Fire In Jewelers Shop ) गई. धुआं की लपट और भीषण आग को देख स्थानीय लोग एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास में जुटे, लेकिन आग का विकराल रूप देख लोगों ने फायरब्रिगेड और स्थानीय थाने को इस घटना की जानकारी दिया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें:सोनपुर रेल मंडल के DRM ऑफिसर्स क्लब में आग, लाखों का सामान जलकर खाक

यह आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बिती रात बारात में पटाखे छूट रहे थे. पटाखा की चिंगारी या शॉट शर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों की खबर पर फायरबिग्रेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

देखें वीडियो

अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये के सोना-चांदी के बने आभूषण, नकद रुपये और जरूरी कागजात जल गये. पीड़ित ने बताया कि सुबह पांच बजे उन लोगों को जानकारी मिली. जिसके बाद वो दुकान पर पहुंचे. यहां आने पर सबकुछ जला मिला. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:झाडू गोदाम में लगी भीषण आग, अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details