पलामू/पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) के कमरे में आग लग गई. घटना मंगलवार के सुबह की है. हालांकि इस घटना में लालू प्रसाद यादव को कोई नुकसान नहीं हुआ. लालू प्रसाद यादव पलामू में तीन दिवसीय दौरे पर हैं, वे पलामू सर्किट हाउस में रुके हुए हैं. मंगलवार की सुबह 8:45 बजे के करीब लालू प्रसाद यादव के कमरे में लगे पंखे में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद सेवादारों और अन्य लोगों ने सर्किट हाउस की पहले बिजली कटवाई. फिर आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: पलामू में एसडीएम से भिड़े राजद सुप्रीमो लालू यादव के सेवादार
लालू प्रसाद यादव के कमरे में लगी आग: बता दें कि सुबह 8ः45 बजे के करीब लालू प्रसाद यादव नास्ता कर रहे थे. उसी वक्त दीवार में लगे पंखे में अचानक से आग लग गई. हालांकि उस वक्त वहां कई लोग मौजूद थे. लोगों ने पहले वहां की बिजली कटवाई. फिर पंखा वहां से निकाल कर ले गए. इस बीच थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. गनीमत यह रही कि आग पर वक्त रहते ही काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया और लालू यादव बाल-बाल बच गए. बता दें कि लालू यादव कई बीमारियों से ग्रसित हैं.
पलामू कोर्ट में लालू यादव की पेशी: दरअसल, आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू की पेशी (Lalu accused in code of conduct violation case) होनी है. इस मामले में पलामू कोर्ट ने उन्हें 8 जून को सशरीर पेश होने का आखिरी मौका देते हुए नोटिस किया है. इसी सिलसिले में लालू सोमवार को ही पलामू पहुंचे हैं. वो बुधवार को पलामू कोर्ट में पेश होंगे उसके बाद पटना के लिए वापस रवाना हो जाएंगे. मंगलवार को लालू यादव का कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण लालू प्रसाद यादव की निगरानी के लिए डॉक्टर्स की एक टीम सर्किट हाउस में तैनात की गयी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाल प्रसाद यादव को चियांकि हवाई अड्डा से सर्किट हाउस तक ले जाया गया.