धनरूआ में धान के पुंज में लगी आग पटना:पटना में अचानक धान के पुंज में आग लग जाने से किसानों की खून-पसीने की मेहनत पर पानी फिर गया. घटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है, जहां खलिहान में रखे धान के पुंज में भीषण आग लग गई. आगलगी की इस घटना में तकरीबन 6 बीघा 8 कट्ठा की धान की फसल जलकर बर्बाद हो गई. बताया जा रहा है कि किसान को लगभग साढ़े तीन लाख की क्षति हुई है.
धान के पुंज में लगी आग:बता दें कि खलिहान में रखे हुए धान के पुंज में आग लग जाने से लाखों रुपए की क्षति हुई है. ऐसे में किसान एक बार फिर से हताश और परेशान हो चुके हैं. किसानों ने खेती कर उम्मीद जताई थी कि धान की फसल बेचकर अपने घर के लिए कुछ काम करेंगें. लेकिन उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है. पिड़ित किसान रघुनाथपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार है.
पीड़ित किसान ने बताई आपबीती:घटना के बाबत पीड़ित किसान गुड्डू ने बताया कि देर रात अचानक घर के पिछे खलिहान से धुआं निकलते हुए किसी ने हल्ला किया. हो हल्ला देख सभी गांव के लोग इकट्ठा हो गए. जहां पर लोगों ने देखा कि भीषण आग लगी हुई है. सभी ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, तब तक धान की बाली जल चुकी थी. इसमें 6 बीघा 8 कट्ठा में लगाई हुई फसल जलकर बर्बाद हो गई. पीड़ित ने सरकार से मुआवजा की मांग की है.
"हमारे खलिहान में 6 बीघा 8 कट्ठा में लगी धान की फसल रखी हुई थी, जिसमें अचानक आग लग गई. तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए की क्षति का अनुमान है. आग लगने से हमारे सारे मेहनत पर पानी फिर गया है. अगलगी की घटना के बाद हमारा पूरा परिवार सदमे में है. हम सरकार से मुआवजा की मांग करते हैं."- गुड्डू कुमार, पीड़ित किसान
पढ़ें:नालंदा: खलिहान में आग लगने से गेहूं का बोझा जलकर राख