बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gas Cylinder Blast in Patna: लालू नगर झुग्गी झोपड़ी में लगी भीषण आग, आधा दर्जन दमकल ने पाया काबू - etv bharat news

दानापुर के पाटलिपुत्रा जक्शन के पास बसी झुग्गी झोपड़ी में गैस सिलेंडर फटने (Fire Broke Out In Lalu Nagar Danapur) से आग लग गई. जिसमें आठ घर जलकर राख हो गए. प्रशासन द्वारा पीड़ितों को राहत पहुंचाई जा रही है.

व

By

Published : Mar 23, 2022, 11:32 AM IST

पटनाःराजधानी के दानापुर में रूपसपुर थाना क्षेत्र (Rupaspur Police Station) के लालू नगर में बीती रात गैस सिलिंडर फटने से आठ आवासीय झोपड़ी में आगलग गई. हालांकि इस आगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस आग के कारण घर में रखी लाखों की सपंत्ति जलकर राख हो गई. घटना गैस चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान हुई. सूचना के बाद दमकल की चार बड़ी और चार छोटी गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें:नौबतपुर में खाना बनाते समय फटा LPG सिलेंडर, चार बच्चे समेत पांच लोग झुलसे

बताया जाता है कि लालू नगर में मंगलवार की रात गैस सिलेंडर पर खाना बनाने के दारौन सिलिंडर फटने से एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. देखते-देखते ही आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. झोपड़ी धू-घूकर जलने लगी. आग की लपटों से पास के झोपड़ियों में भी आग लग गई. आगलगी में रामबाबू प्रसाद, विजय महतो, संजय बिंद, सोनू बिंद, सूरज पासवान, करमू महतो, विनय पासवान समेत आठ झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गए. जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में LPG सिलेंडर फटने से 3 बच्चों की मौत, मां की हालत नाजुक


वहीं, दानापुर अंचलाधिकारी अमृत राज बंधु ने बताया कि गैस सिलेंडर पर खाना बनाने के दौरान सिलिंडर फटने से आठ झोपड़ीनुमा घरों में आग लग गई. आगलगी के पीड़ितों की सूची तैयार किया गया है और तत्काल उन्हें राहत प्रदान की जा रही है. थानाध्यक्ष मधुसुदन कुमार ने बताया कि आगलगी में आठ झोपड़ी नुमा घर जल गए हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details