पटनाःराजधानी के दानापुर में रूपसपुर थाना क्षेत्र (Rupaspur Police Station) के लालू नगर में बीती रात गैस सिलिंडर फटने से आठ आवासीय झोपड़ी में आगलग गई. हालांकि इस आगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस आग के कारण घर में रखी लाखों की सपंत्ति जलकर राख हो गई. घटना गैस चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान हुई. सूचना के बाद दमकल की चार बड़ी और चार छोटी गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:नौबतपुर में खाना बनाते समय फटा LPG सिलेंडर, चार बच्चे समेत पांच लोग झुलसे
बताया जाता है कि लालू नगर में मंगलवार की रात गैस सिलेंडर पर खाना बनाने के दारौन सिलिंडर फटने से एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. देखते-देखते ही आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. झोपड़ी धू-घूकर जलने लगी. आग की लपटों से पास के झोपड़ियों में भी आग लग गई. आगलगी में रामबाबू प्रसाद, विजय महतो, संजय बिंद, सोनू बिंद, सूरज पासवान, करमू महतो, विनय पासवान समेत आठ झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गए. जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ.