पटनाःबिहार के पटना में दुकान में लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना जिले के जगदलपुर थाना क्षेत्र स्थित बिग्रहपुर की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से गैस सिलेंडर लेकर भागने लगे. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची और किसी तरह आज पर काबू पाया गया.
पटना में कबाड़ी दुकान में लगी आगः घटना बुधवार की दोपहर की बतायी जा रही है. बिग्रहापुर स्थित राजेश कुमार उर्फ कल्लू कबाड़ी दुकान चलाता है. अचनाक दुकान में आग लग गई. हालांकि कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट से आग लगी है. आग की लपटे इतनी तेज थी की दूर से ही आग का धुआं देखा जा सकता था.
लाखों रुपए का नुकसानःआग की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया. लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर निकल गए. स्थानीय लोगों ने भी अपने-अपने घरों से पाइप लगाकर पानी की बौछार करते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचक आग बूझाने का काम किया. इधर दुकानदार ने लाखों रुपए का नुकसान बता रहे हैं.
आग-आग की हल्ला से दहशतः सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग घर में थे, इसी दौरान आग आग का हल्ला होने लगा. सभी लोग घर से भागने लगे. समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी.