बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फतुहा: शादी समारोह में चले पटाखे से लगी आग, दर्जनों दुकान जलकर राख - dozens of shops burnt

शादी समारोह में चलाए गए पटाखे से फतुहा के सोनारू गांव में आग लग गई. आग से दर्जनों दुकानें जल गईं. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

Fire broke out in fatuha
फतुहा के सोनारू गांव में लगी आग.

By

Published : Dec 1, 2020, 7:57 PM IST

पटना: फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू गांव में सोमवार की रात शादी समारोह में कुछ लोग पटाखा चला रहे थे. इसी दौरान पटाखा की चिंगारी फुस से बने होटल और दुकानों पर जा गिरी. जहां चिंगारी आग की शक्ल में तब्दील हो गई.

आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. टायर, स्टेशनरी और पान की दुकानें जलने लगीं. वहां मौजूद होटल में भी आग लग गई. गांव के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि वे कामयाब न हो सके. ग्रामीणों से मिली सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

अग्निशमन दल के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से लाखों रुपए की संपत्ति नष्ट हो गई. स्थानीय लोगों ने पटाखा चलाने वालों के खिलाफ शिकायत की है. फतुहा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details