बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पेपर प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

पटना में मशीन से निकली चिंगारी से पेपर प्लेट बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग (Fire In Patna) लग गई. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

c
c

By

Published : Nov 26, 2022, 6:46 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 6:54 AM IST

पटनाःबिहार के पटना में चौक थाना क्षेत्र (Chowk police station) के किला रोड स्थित श्रीगुरु गोविंद सिंह कालेज के पास सिल्वर पेपर से प्‍लेट बनाने वाली फैक्‍ट्री में भीषण आग (Fire Broke out In Factory At Patna) लग गई. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था. फैक्‍ट्री मालिक के अनुसार आगलगी की घटना में करीब 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ेंःपटना की प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अगलगी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान

पेपर प्लेट बनाने की फैक्‍ट्री में आगः घटना के संबंध में फैक्ट्री मालिक जयशंकर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की रात फैक्ट्री में सिल्वर पेपर से प्लेट बनाने का काम चल रहा था. इसी बीच फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मी ने रात्रि करीब दो बजे उन्‍हें सूचना दी कि मशीन के हीटर से निकली चिंगारी से कागज में आग लग गई है. हालांकि कर्मियों ने उसे बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते स्थिति भयावह हो गई और पूरी फैक्‍ट्री आग की चपेट में आ गई.

"फैक्ट्री में अगलगी की भयावह स्थिति को देखते ही इसकी सूचना फौरन फायर बिग्रेड को दी गई. इसके बाद दमकल की छोटी गाड़ी पहुंची. लेकिन छोटी गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. भयावह स्थिति को देखते हुए दमकल की चार और गाड़‍ियों को बुलाया गया. फैक्‍ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है"-जयशंकर प्रसाद, मालिक, फैक्ट्री

2011 से अनुबंधित है फैक्ट्री ःजयशंकर प्रसाद ने बताया कि उनकी फैक्ट्री वर्ष 2011 से अनुबंधित है. बैंक व साहूकारों से कर्ज लेकर फैक्ट्री खड़ा किए थे लेकिन अगलगी की इस घटना से सारी पूंजी डूब गई. उन्होंने बताया कि अगलगी में पेपर प्लेट बनाने वाली लगभग 10 लाख की छोटी-बड़ी मशीन और लगभग 28 लाख रुपए के सिल्वर पेपर का रोल, फिल्म व निर्माण संबंधित अन्य सामग्री जल गई है. वहीं, फायर ऑफिसर गयानंद सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पांच दमकल भेजी गई थी. पीड़ित ने नुकसान को लेकर अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है, जिससे कि नुकसान का सही आकलन लगाया जा सके.

Last Updated : Nov 26, 2022, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details