बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोरिंग रोड के अपार्टमेंट में लगी आग, दमकल की टीम पहुंची

पटना में आग लगने की एक घटना सामने आई है. यहां बोरिंग रोड के नागेश्वर कॉलोनी स्थित अपार्टमेंट में अचानक आग लग गयी. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गयी. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पढ़े पूरी खबर..

पटना के अपार्टमेंट में लगी आग
पटना के अपार्टमेंट में लगी आग

By

Published : Aug 26, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 5:10 PM IST

पटना:इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित नागेश्वर कॉलोनी से आ रही है. जहां शकुंतला अपार्टमेंट में भीषण आगलग (Fire Incident In Patna) गई. आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अपार्टमेंट में रहने वाले लोग जान बचाकर भागने (Fire broke Out IN Apartment) लगे. कुछ लोग दौड़ के नीचे आ गए हैं तो वहीं कुछ लोग अभी भी ऊपर बिल्डिंग में फंसे रह गए. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच चुकी है. आग पर भी काबू पा लिया गया है. घटना में किसी के हताहत सूचना की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़े:विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे CM नीतीश, कहा- इतनी देर तक किसी सरकारी भवन में आग लगते नहीं देखा

अपार्टमेंट के फ्लैट से उठने लगा धुंआ: जानकारी के मुताबिक अपार्टमेंट के एक फ्लैट से अचानक धुंआ उठने लगा. आसपास के पड़ोसियों ने जब जांच की तो पाया कि आग लगी है. इसके बाद वे लोग शोर मचाने लगे. इस बहुमंजिला अपार्टमेंट में कई सारे फ्लैट्स है. जिसमें रहने वाले लोगों को आग की सूचना मिलते ही नीचे की तरफ भागने लगे. जिस कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने अपार्टमेंट की बिजली काट दी और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इस बीच घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गयी.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में गेहूं की खेत में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं:कुछ देर में ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गयी और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गयी. इससे पहले की आग विकराल रूप धारण कर पाती, आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पड़ोसियों का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगा होगा.

Last Updated : Aug 26, 2022, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details