बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: किराना दुकान और घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - घर में लगी आग

दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. बता दें कि आलमगंज थाना क्षेत्र के चैड़ीटाल स्थित नया गांव में एक दुकान में आग लग गई. वहीं अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ कांटी फैक्ट्री स्थित एक फ्लैट में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. जिसमें लाखों का सानान जलकर राख हो गया.

आग
आग

By

Published : Feb 12, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:25 PM IST

पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के चैड़ीटाल स्थित नया गांव इलाके में बीती देर रात शॉर्ट-सर्किट से किराना दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

वहीं दूसरी ओर अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ कांटी फैक्ट्री स्थित एक फ्लैट में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. जहां घर में रखे कई सोफे, एसी, कूलर समेत कई जरूरी सामान जलकर राख हो गए.

इसे भी पढ़ें:Exclusive: कोरोना से तेज फैल रही अफवाह- 'वैक्सीन लगवाई तो मर जाएंगे'
दुकान का सामान जलकर राख
पीड़ित दुकानदार की माने तो बीती रात 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए. वहीं स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दी. जब तक दुकानदार मौके पर पहुंचते तबतक दुकान में रखे कैश समेत अन्य सभी सामान जलकर खाक हो गया था.

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
फ्लैट में आग लगता देख स्थानीय लोगों ने ताला तोड़कर फ्लैट के अंदर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. वहीं जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. लेकिन सामान का काफी नुकसान हो गया है. बता दें कि फ्लैट में रहने वाली डीएवी स्कूल के लाइब्रेरियन फ्लैट में ताला बंद कर स्कूल गई हुई थी.

ये भी पढ़ें:VIDEO: इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, एक घसीटता रहा, दूसरा पीटता रहा

सामान जलकर राख
स्थानीय लोगों ने फोन कर उन्हें सूचना दिया कि घर से धुआं निकल रहा है. उन्होंने अपनी पड़ोस में रहने वाली बहन को खबर किया. वह घर आई और ताला खोलकर देखी तो हर तरफ धुआं ही धुआं निकल रहा था. साथ ही सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details