पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के चैड़ीटाल स्थित नया गांव इलाके में बीती देर रात शॉर्ट-सर्किट से किराना दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं दूसरी ओर अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ कांटी फैक्ट्री स्थित एक फ्लैट में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. जहां घर में रखे कई सोफे, एसी, कूलर समेत कई जरूरी सामान जलकर राख हो गए.
इसे भी पढ़ें:Exclusive: कोरोना से तेज फैल रही अफवाह- 'वैक्सीन लगवाई तो मर जाएंगे'
दुकान का सामान जलकर राख
पीड़ित दुकानदार की माने तो बीती रात 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए. वहीं स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दी. जब तक दुकानदार मौके पर पहुंचते तबतक दुकान में रखे कैश समेत अन्य सभी सामान जलकर खाक हो गया था.