रोहतक/पटना: इंडस्ट्रियल माडल टाउनशिप (आईएमटी) के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में सोमवार दोपहर को अचानक आग(fire in maruti research centre rohtak) लग गई. आग लगने से 2 श्रमिकों की मौत हो गई. आग में झुलसे इन श्रमिकों को पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में लाया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान बिहार के अर्जुन कुमार और उत्तर प्रदेश के मनोज के रूप में हुई है जो मारुति के सेंटर में एसी ठीक करने का काम करते थे.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में गेहूं की खेत में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
आग लगने के बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान सेंटर की एक बिल्डिंग में रखा हुआ सामान भी जलकर राख हो गया. आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आईएमटी में मारूति का ये सेंटर करीब 100 एकड़ में फैला हुआ है. इस सेंटर में मारुति की कारों पर रिसर्च का कार्य होता है. सोमवार करीब पौने 3 बजे सेंटर की एक बिल्डिंग में अचानक ही आग लग गई.