बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Patna: मोबाइल टावर से लगी ऑटो गैराज में भीषण आग, 20 गाड़ियां जलकर राख - Fire Auto Garage in Patna

राजधानी पटना में ऑटो गैराज में भीषण आग (Fire Auto Garage in Patna) लग गई, जिसमें 20 गाड़ियां जलकर राख हो गई है. काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग मोबाइल टॉवर की वजह से लगी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में ऑटो गैराज में आग
पटना में ऑटो गैराज में आग

By

Published : May 3, 2023, 12:29 PM IST

पटना सिटी में एक ऑटो गैराज में अगलगी

पटना: राजधानी केपटना सिटी में एक ऑटो गैराज में अगलगी (Fire Breaks Out in Auto Garage) की घटना सामने आई है. मामला चौक थाना क्षेत्र के लोदी कटरा इलाके का है. जहां मोबाइल टावर में शार्ट शर्किट से निकली चिंगारी के कारण ऑटो गैरेज में आग लग गई. इस आगलगी की घटना में गेराज में रखी लगभग 20 गाड़ियां पूरी तरह जल कर राख हो चुकी है. इन गाड़ियों में ऑटो, मारुति, हवा-हवाई समेत कई वाहन शामिल है.

पढ़ें-पटना : विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगी आग, 4 दमकल ने पाया काबू

20 मई को पीड़ित की बेटी की शादी: घटना को लेकर पीड़ित गैराज मालिक मोहमद रियाज ने बताया कि इस आगलगी में मेरा सबकुछ जलकर बर्वाद हो गया है. आगामी 20 मई को बेटी का निकाह होने वाला था. गैराज जो रोजगार का एकमात्र साधन था वो भी आग के हवाले हो गया है. मैं तो पूरी तरह बर्वाद हो गया हूं. काफी प्रयास के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकीन इस घटना में लाखों की क्षति हो गई है.

"इस आगलगी में मेरा सबकुछ जलकर बर्वाद हो गया है. आगामी 20 मई को बेटी का निकाह होने वाला था. गैराज जो रोजगार का एकमात्र साधन था वो भी आग के हवाले हो गया है. मैं तो पूरी तरह बर्वाद हो गया हूं."-मोहमद रियाज, पीड़ित, गैरेज मालिक

फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू: आग को गैराज में धधकते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. जिसके बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. बता दें कि इन दिनों पटना लगातार आगलगी घटना देखने को मिल रही है. कुछ दिनों पहले भी पटना सिटी में एक गोदाम में भीषण आग लगी थी. जिसमें लाखों का सामना जलकर खाख हो गया था. वहीं इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details