पटना: राजधानी पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग कनाल रोड के गांधी नगर के पास स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग (Fire in Patna Gandhi Nagar building) लग गई. देखते ही देखते बिल्डिंग धू-धूकर जलने लगी. वहां रहने वाले लोगों को जब इस अगलगी की जानकारी मिली तो सभी अपने फ्लैट को छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें-कैमूर : बिजली विभाग के पुराने बिल्डिंग में लगी आग, एक लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान
आग पर पाया गया काबू: सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं आंद भयंकर होने की वजह से कई गाड़ियों के जलने की खबर भी सामने आ रही है. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर मौजूद अग्निशमन के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. जिसकी वजह से एक बड़ी घटना होने से टल गई है.
शार्ट सर्किट से लगी आग: अगलगी की घटना किस वजह से हुई है, इसकी जानकारी फिलहाल इस बिल्डिंग में रहने वाले किसी व्यक्ति को नहीं है. हालांकि मौके पर मौजूद अग्निशमन के अधिकारियों को कहना है कि बिल्डिंग की एक फ्लैट में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसके बाद यह आग पूरी बिल्डिंग में फैलने लगी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है.
पढ़ें-बेटी की शादी के लिए खरीदे गये सामान अगलगी में राख, चार मवेशी भी झुलसे