पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा के सिकंदरपुर स्थित मौर्या टाटा मोटर्स के पेंट बूथ में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई (Fire breaks out at Tata Motors paint booth). आग की सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की कई गाड़ी मौके पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी को 15 से 20 लाख का नुकसान आग के कारण हो चुका है.
ये भी पढ़ें-खगड़िया में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, कई घरों में लगी आग
टाटा मोटर्स के पेंट बूथ में लगी आग: जानकारी के अनुसार बिहटा के सिकंदरपुर स्थित मौर्या टाटा मोटर्स के अंदर बने पेंट बूथ में नए ट्रकों का पेंटिंग का कार्य चल रहा था. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. जिससे आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद मौर्य टाटा मोटर्स के अधिकारी ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी और मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की कई गाड़ी मौके पर पहुंची. वहीं, 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग पर पाया गया काबू: मौर्या टाटा मोटर्स के अधिकारी नीरज त्रिवेदी ने कहा कि सुबह में टाटा मोटर्स के अंदर सभी कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी बीच फैक्ट्री के अंदर बने पेंट बूथ में ट्रकों का पेंटिंग का कार्य शुरू किया गया. इसी दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आवाज आई और आग लग गई. सूचना प्राप्त होने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दिया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, इस घटना में किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन फैक्ट्री में लगे पेंट बूथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और लगभग 15 से 20 लाख का नुकसान कंपनी को हुआ है.