बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा में मौर्या टाटा मोटर्स के पेंट बूथ में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - बिहटा में टाटा मोटर्स के पेंट बुथ में आग

बिहटा के मौर्या टाटा मोटर्स के पेंट बूथ में आग लग गई. बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है. सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी भी कर्मचारियों को हानि नहीं पहुंची. पढ़ें पूरी खबर..

टाटा मोटर्स के पेंट बुथ में लगी आग
टाटा मोटर्स के पेंट बुथ में लगी आग

By

Published : Aug 23, 2022, 4:05 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा के सिकंदरपुर स्थित मौर्या टाटा मोटर्स के पेंट बूथ में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई (Fire breaks out at Tata Motors paint booth). आग की सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की कई गाड़ी मौके पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी को 15 से 20 लाख का नुकसान आग के कारण हो चुका है.

ये भी पढ़ें-खगड़िया में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, कई घरों में लगी आग

टाटा मोटर्स के पेंट बूथ में लगी आग: जानकारी के अनुसार बिहटा के सिकंदरपुर स्थित मौर्या टाटा मोटर्स के अंदर बने पेंट बूथ में नए ट्रकों का पेंटिंग का कार्य चल रहा था. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. जिससे आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद मौर्य टाटा मोटर्स के अधिकारी ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी और मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की कई गाड़ी मौके पर पहुंची. वहीं, 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आग पर पाया गया काबू: मौर्या टाटा मोटर्स के अधिकारी नीरज त्रिवेदी ने कहा कि सुबह में टाटा मोटर्स के अंदर सभी कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी बीच फैक्ट्री के अंदर बने पेंट बूथ में ट्रकों का पेंटिंग का कार्य शुरू किया गया. इसी दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आवाज आई और आग लग गई. सूचना प्राप्त होने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दिया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, इस घटना में किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन फैक्ट्री में लगे पेंट बूथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और लगभग 15 से 20 लाख का नुकसान कंपनी को हुआ है.

"काम चल रहा था, अचानक आवाज आई फायर-फायर, हमलोगों ने पहुंचा तो देखा की पेंट बूथ में आग लगी है. पेंट बुथ में पेंट का काम होता है. शॉर्ट सर्किट से आग लगी. पेंट बूथ हमारा आज के डेट में लगाते हैं तो 15 से 20 लाख रुपए का खर्च आएगा. पेंट बूथ का स्टील तो बच गया, बाकी सब जल गया. आग की सूचना देने के 5 से 10 मिनके के भीतर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया."-नीरज त्रिवेदी, अधिकारी, मौर्या टाटा मोटर्स

15-20 लाख का नुकसान: फिलहाल बिहार दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है और एक बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गया है. बिहटा के आनंदपुर स्थित बिहार अग्निशमन के अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि बिहटा थाना से सिकंदरपुर स्थित मौर्या टाटा मोटर्स में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ी मौके पर पहुंची. फैक्ट्री के अंदर बने पेंट बूथ में अचानक आग लगी थी. अग्निशम के कर्मियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं और पेंट बूथ में लगी आग भी बूझ चुका है.

"सूचना मिली की मौर्या मोटर्स में आग लगी हुई है. जिसमें की पहले हमने बिहटा थाना से गाड़ी भेजी. उसके बाद आनंदपुर कैंप से दो गाड़ी भेजी आग बुझाने में. आग कंट्रोल में है. ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. पूरी तरह कंट्रोल में है. बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी है."-विकाश कुमार, अधिकारी, बिहार अग्निशमन

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में अलाव की आग से मची तबाही, एक व्यक्ति की मौत.. कई जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details