पटना:गर्मी का मौसम आते ही राजधानी पटना में आगलगने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में दाऊद बीघा इलाके की है, जहां कूलर फैक्ट्री में आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें... मुजफ्फरपुर: अन्नपूर्णा दाल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं. गली पतली होने के कारण फायर बिग्रेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें... गया: कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, मौक पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां
क्या था मामला ?
बताया जाता है कि कूलर फैक्ट्री के पीछे खाली पड़े जमीन पर कचरे में किसी ने आग लगा दी थी. जिससे निकली चिंगारी की वजह से कूलर फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट शर्किट भी बतायी जा रही है.