बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुंभ में फिर लगी आग, बाल-बाल बचे लालजी टंडन - kumbh

आग लगते ही गवर्नर लालजी टंडन को वहां से सुरक्षित बचा लिया गया. जिस वक्त आग लगी लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे.

टेंट में लगी आग के बाद उठता धुआं

By

Published : Feb 13, 2019, 12:12 PM IST

प्रयागराज/पटना: कुंभ मेला में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल राज्यपाल लालजी टंडन के कैम्प में अचानक भीषण आग लग गई. जिसके बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. पूरा मामला सेक्टर बीस के अरैल इलाके स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी का है.

लालजी टंडन सर्किट हाउस में हुए शिफ्ट

बता दें आग लगते ही गवर्नर लालजी टंडन को वहां से सुरक्षित बचा लिया गया. जिस वक्त आग लगी लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे. आग में टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी व अन्य सामान जल गए. आग लगने के बाद टंडन को बचाकर रात करीब साढ़े तीन बजे कुंभ मेले से सर्किट हाउस में शिफ्ट किया गया.

शार्ट सर्किट से लगी आग

जानकारी के मुताबिक आग मंगलवार रात को करीब ढाई बजे लगी थी. बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में टेंट व अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. त्रिवेणी संकुल में आग लगने के बाद रात 2:30 बजे मौके पर सीओ सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचे गईं. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details