बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिकेन चिल्ली खाने के विवाद में युवक ने फूंकी फास्ट फूड की दुकान, लाखों का नुकसान

दानापुर में चिकेन चिल्ली खाने के विवाद (Dispute over eating chicken chilli) में एक युवक इतना आक्रोशित हो गया कि उसने फास्ट फूड दुकान में ही आग लगा दी. आगजनी की इस घटना में दो मोटर गैराज में भी आग लग गई. पढ़ें पूरी खबर...

रुपसपुर थाना
रुपसपुर थाना

By

Published : Mar 10, 2022, 7:58 AM IST

पटनाः दानापुर के रुपसपुर थाना क्षेत्र (Roopspur Police Station) के आरपीएस स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में दुकान मालिक और एक युवक में चिकेन चिल्ली खाने को लेकर विवाद हो गया. जिससे बाद गुस्से में युवक ने दुकान में आग(Fire At Fast Food Shop In Danapur Patna) लगा दी. जिससे शॉप में रखा लाखों का सामान जल गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: पटना में वेल्डिंग पाइप फटने से लगी आग, कार जलकर हुई राख

बताया जाता है कि आरपीएस मोड़ स्थित फास्ट फूड दुकान में बुधवार की शाम को चिकेन चिल्ली खाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में आए युवक ने देर रात फास्टफूड दुकान को आग के हवाले कर दिया. दुकान से निकली आग की लपटों से पास में दो मोटर गैराज में भी आग लग गई. जिसमें रखे बाइक और कार समेत लाखों की संपति जल कर राख हो गई.

यह भी पढ़ें-फतुहा में दो ज्वेलर्स दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

घटना के बाद पीड़ित गैराज मालिक मो. नदीम और नीरज उर्फ कल्लू ने बताया कि देर शाम फास्टफूड दुकानदार विकास कुमार का चिकेन चिल्ली खाने को लेकर बगल के अपार्टमेंट में रहने वाले सुशांत नामक युवक के साथ विवाद हुआ था. उसके बाद देर रात गुस्से में युवक ने फास्ट फूड दुकान में आग लगा दी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में स्थित बाइक और कार गैराज भी इसकी चपेट में आ गए.

गैराज मालिक ने बताया कि आगजनी में करीब सात से आठ लाख की क्षति हुई है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया. जिसमें आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक युवक की आग लगाते हुए तस्वीर सामने आई है. रुपसपुर थानाध्यक्ष मधुसुदन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर दोषी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details