बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP का बिहार बंद : पटना में कई जगहों पर आगजनी और रोड जाम - आगजनी

बिहार बंद का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल मिल रहा है. आरएलएसपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर आगजनी कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है.

पटना में प्रदर्शन करते महागठबंधन के कार्यकर्ता

By

Published : Feb 4, 2019, 11:18 AM IST

पटना: आरएलएसपी के बिहार बंद का असर दिखने लगा है. राजधानी की सड़कों पर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. बोरिंग रोड, हड़ताली मोड़, चितकोहड़ा इत्यादि जगहों पर महागठबंधन के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आगजनी कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले 2 फरवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हो गए थे. इसी को लेकर रालोसपा द्वारा आज बिहार बंद बुलाया गया है और इसी कड़ी में पटना के हड़ताली मोड़, बोरिंग रोड चौराहे पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा आगजनी और प्रदर्शन कर इस बंदी का नैतिक समर्थन किया गया.

पटना में प्रदर्शन करते महागठबंधन के कार्यकर्ता

वहीं हड़ताली मोड़ मोर पर आगजनी राजद कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार विरोधी नारे लगाए और साफ तौर से पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की. दर्जनों की संख्या में हड़ताली मोड़ चौराहा पहुंचे राजद कार्यकर्ताओं ने टायरों में आग लगा कर सड़क जाम और प्रदर्शन किया.

वहीं, बक्सर जिले में भी आरएलएसपी कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही प्रदर्शन तेज कर रखा है. बक्सर स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने राजधानी एक्सप्रेस को रोक दिया. इससे घंटों रेल सेवा बाधित रही. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इधर, बिहार के अन्य जिलों में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details