बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी में बाल मजदूरी के खिलाफ कार्रवाई, होटल पर प्राथमिकी दर्ज.. 4 बाल मजदूर को कराया मुक्त - श्रम अधीक्षक मनीष कुमार

राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में बाल मजदूरी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों के छापेमारी करते हुए मसौढ़ी के होटलों में काम कर रहे चार बाल मजदूरों को मुक्त कराते हुए मामला भी दर्ज कर लिया है.पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में बाल मजदूरी के खिलाफ कार्रवाई
मसौढ़ी में बाल मजदूरी के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : May 16, 2023, 7:44 AM IST

Updated : May 16, 2023, 8:12 AM IST

पटना: बाल मजदूरी के खिलाफ श्रम अधीक्षक मनीष कुमार(Labor Superintendent Manish Kumar)के निर्देशन में मसौढ़ी में कई होटलों, चाय की दुकानों, ढाबों पर छापेमारी की गई. जहां कर्पूरी चौक के पास कृष्णा होटल में छापेमारी करते हुए चार बाल मजदूरों को मुक्त कराया है. इस छापेमारी की खबर मिलने के बाद कई होटलों में बाल मजदूरी करवाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-RPF ने मुजफ्फरपुर में 16 बाल श्रमिकों को बिचौलियों से कराया मुक्त, अमृतसर ले जाने की थी तैयारी

बाल मजदूरी के खिलाफ कार्रवाई: बाल मजदूरी के खिलाफ श्रम विभाग द्वारा गठित धावा दल की छापेमारी कई जगहों पर लगातार चल रही है. इसी कड़ी में मसौढ़ी में गुप्त सूचना के आधार पर धावा दल ने कर्पूरी चौक के पास कृष्णा होटल में छापेमारी कर वहां पर काम कर रहे चार बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है.

आठ सदस्यीय टीम ने की छापेमारी: श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदर्श कुमार के साथ कुल आठ सदस्य टीम शामिल हैं. इस टीम में कई सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक पदाधिकारी शामिल थे. दो एनजीओ के सदस्य भी शामिल हैं. इस तरह के प्रयास से बचपन बचाओ का प्रयास भी जारी रहेगा. इस कार्यक्रम में संस्था के काउंसलर भी शामिल रहे. पदाधिकारी ने कहा कि धावा दल के द्वारा मसौढ़ी के धनरुआ और पुनपुन के कई होटलों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी चलेगी.

"बाल मजदूरी के खिलाफ मिल रही शिकायतों को देखते हुए पटना के ग्रामीण इलाकों में धावा दल के द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसके लिए तमाम होटलों, चाय नाश्ता की दुकानों और अन्य दुकानों में बाल मजदूरों को मुक्त कराया जाएगा". मनीष कुमार, श्रम अधीक्षक, पटना

बाल मजदूरी की शिकायत पर छापेमारी रहेगी जारी: श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि बाल मजदूरी के खिलाफ मिल रही शिकायतों को देखते हुए पटना के ग्रामीण इलाकों में धावा दल के द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसके लिए तमाम होटलों, चाय नाश्ता की दुकानों और अन्य दुकानों में बाल मजदूरों को मुक्त कराया जाएगा. संबंधित होटल के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा. मसौढ़ी में छापेमारी के दौरान थाने में उस होटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अब उसपर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 16, 2023, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details