पटना:देशव्यापी लॉक डाउन के बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस-प्रशासन ने भी लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सोमवार को बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश में अब तक हुई कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया गया. इसके मुताबिक लॉक डॉन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. जरूरत पड़ने पर उन पर एफआइआर भी दर्ज किया जा रहा है. वहीं, स्थिति अनियंत्रित होने पर गिरफ्तारी भी की जा रही है.
पटना पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से अभी तक कुल 310 लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया गया है. वहीं, 180 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 4940 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है और 98 लाख 26 हजार 150 रुपये का फाइन भी काटा गया है.
'नहीं मान रहे लोग इसलिए हो रही कार्रवाई'