बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा सुधार मार्च: उपेंद्र कुशवाहा सहित 300 अज्ञात पर FIR दर्ज - शिक्षा सुधार मार्च

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ‘शिक्षा सुधार मार्च’ के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. इस मामले को लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में 10 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Sep 14, 2020, 5:14 PM IST

पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर बिना इजाजत जुलूस निकालने को लेकर राजधानी पटना में केस दर्ज किया गया है. गांधी मैदान थाना पुलिस ने ये कार्रवाई रालोसपा प्रमुख के साथ सैकड़ों अज्ञात पर मामला दर्ज कर किया है. जानकारी के अनुसार 10 नामजद और 300 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

दर्ज एफआईआर की प्रति.

उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी की तरफ से चलाए जा रहे शिक्षा सुधार सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को ‘शिक्षा सुधार मार्च’ निकाला था. साथ ही एक सभा को संबोधित किया था. इस मामले को लेकर पटना के गांधी मैदान थाना में जुलूस की अनुमति नहीं होने के बावजूद जुलूस निकालने को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है. रविवार को बिस्कोमान भवन के पास रालोसपा प्रमुख की मौजूदगी में सुधार सप्ताह के आखिरी दिन सरकार को घेरने के लिए मार्च का आयोजन किया गया था. इस मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार किसी भी रैली और मार्च में 100 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं है. इस गाइडलाइंस का रालोसपा प्रमुख की तरफ से अनदेखी की गई है.

जानकारी देते संवाददाता

10 नामजद सहित 300 अज्ञात पर FIR

रालोसपा प्रमुख ने ‘शिक्षा सुधार मार्च’ के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. इस मामले को लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में 10 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. रालोसपा प्रमुख और उनके समर्थकों पर पटना के गांधी मैदान थाने में आईपीसी की धारा 270, 269, 188, 143, 145 पेंडेनिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details