पटना :कटिहार के क्वारंटाइन सेंटर से भागे 20 लोगों पर बिहार पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन मामले में एफआईआर कर उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने हाथ जोड़कर सभी लोगों से अपील किया कि सरकार के साथ-साथ पुलिस की भी मदद करें. साथ ही उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर से भागे लोगों के परिवार से अपील किया कि उन लोगों को घर में घुसने ना दिया जाए. खुद के साथ-साथ वह अपने परिवार को भी खतरे में डाल सकते हैं.
'परिवार और समाज को खतरे में डाल रहे है भागे हुए लोग'
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार के अनुरोध पर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर और छात्रों को वापस लाना संभव हो पाया है. यह बहुत ही निंदनीय है कि क्वारंटाइन सेंटर से लोग भाग जा रहे हैं. जो लोग भागे हैं उन पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी. साथ ही उन्होंने उनके परिवार वालों से अपील किया कि वह लोग भागकर खुद के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को भी खतरे में डाल रहे हैं.